नई दिल्ली/रायपुर। (नांदगांव टाइम्स) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के गृह मंत्री अमित शाह से आज दिल्ली में मुलाकात करेंगे। यह बैठक प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा, विशेषकर नक्सल उन्मूलन की दिशा में रणनीति तैयार करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती, समन्वित कार्रवाई की योजना और विकास कार्यों को तेज करने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही राज्य में आगामी समय में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने को लेकर भी निर्णय लिए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री साय के अनुसार, “छत्तीसगढ़ को नक्सल हिंसा से मुक्त कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए केंद्र सरकार से सहयोग और मार्गदर्शन आवश्यक है।”
गौरतलब है कि हाल ही में बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी आई है और सुरक्षा बलों को कई महत्वपूर्ण सफलताएं मिली हैं। इस बैठक के बाद प्रदेश में नक्सल उन्मूलन को लेकर नई रणनीति और मिशन मोड में कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।