छत्तीसगढ़ का हवाला देकर पाक रक्षा मंत्री का विवादित बयान: पहलगाम हमले से पाकिस्तान का इनकार

Share This :

इस्लामाबाद/नई दिल्ली:पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता से इनकार करते हुए भारत के छत्तीसगढ़ का हवाला दिया है। पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में आसिफ ने दावा किया कि भारत के भीतर ही कई राज्यों में सरकार के खिलाफ बगावत हो रही है, और इसी सिलसिले में उन्होंने छत्तीसगढ़ में जारी नक्सली हिंसा का जिक्र किया।

आसिफ ने कहा, “इंडिया के मुख्तलिफ सोकॉल्ड रियासतों में बगावतें हो रही हैं। नागालैंड से लेकर कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मणिपुर तक लोग दिल्ली की हुकूमत के खिलाफ अपने हुकूक (अधिकार) मांग रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला पूरी तरह ‘होम ग्रोन’ है और इसमें पाकिस्तान का कोई रोल नहीं है।

नक्सली हिंसा को बताया ‘बगावत’

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत के कई हिस्सों में लोग हथियार उठाकर सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने मणिपुर और नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर राज्यों का भी उल्लेख किया, जहां विभिन्न विद्रोही समूह सक्रिय हैं।

आसिफ ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है और यही विद्रोहों की जड़ है। “हिंदुत्ववादी सरकार” के शोषण के कारण लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और ऐसे में पाकिस्तान पर आरोप लगाना गलत है, उन्होंने कहा।

आतंकवाद पर पुराने कबूलनामे से घिरे

यह बयान ऐसे समय में आया है जब खुद ख्वाजा आसिफ पहले यह स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान ने पिछले 30 सालों में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया और पश्चिमी देशों के लिए ‘गंदा काम’ किया। उनके इस कबूलनामे ने पाकिस्तान की वैश्विक छवि को पहले ही नुकसान पहुंचाया है।

भारत में नाराज़गी बढ़ने के आसार

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों का हवाला देकर भारत पर आंतरिक अस्थिरता का आरोप लगाना द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव बढ़ा सकता है। भारतीय विदेश मंत्रालय इस बयान का संज्ञान लेकर कड़ा जवाब दे सकता है।