पिकअप वाहन से पशु तस्करी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना छुरिया पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 27.4.2025 को मूखबीर सूचना पर छुरिया फॉरेस्ट नाका के पास आरोपी शीतल राठौर, निवासी नागपुर के द्वारा अपने पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36-एए 1821 में तीन नग मवेशियों को बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंस कर भरकर अवैध तरीके से कत्लखाना (महाराष्ट्र) परिवहन करते पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से तीन नग भैंस कीमती 60000 रूपये एएक नग पिकअप वाहन कीमती करीबन 7 लाख रूपये एवं एक नग एंड्राइड मोबाइल कीमती 8000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध पृथक से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष भूआर्य, सउनि सत्तूलाल कंवर, आरक्षक अश्विन वर्मा, द्वारका कलारी, भुवनेश्वर वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का कार्य सराहनीय रहा।