राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों में किए जा रहे विभिन्न सेवाओं, व्यवस्था के संबंध में कामकाज दुरूस्त करने के लिए सघन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम की टीम को शहर में पेयजल, स्वच्छता, सड़क निर्माण के साथ ही विभिन्न आयामों में सक्रियतापूर्वक कार्य करने की जरूरत है तथा इसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत पूर्ण किए गए तथा निर्माणाधीन आवास के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे आवास जो पूर्ण हो गए है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिकता से आबंटित कर दें। अतिक्रमण एवं व्यवस्थापन की समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि स्लम क्षेत्रों एवं झुग्गी बस्ती के किनारे निवास करने वाले जरूरतमंदों को एएचपी के तहत बने आवासों में विस्थापित करना है तथा शासकीय भूमि को आधिपत्य में लेना है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवास को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के सभी अधिकारियों से कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। उन्होंने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए नालियों की सफाई का कार्य जेसीबी से प्राथमिकता देते हुए करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मई के अंतिम सप्ताह तक बारिश के पहले नालियों के साफ-सफाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए, इस कार्य को गंभीरतापूर्वक करें। शहर में जल भराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। बारिश के मद्देनजर पानी के निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनती है, ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन करते हुए, वहां साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप अच्छा कार्य करें। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि महत्वपूर्ण चौक-चौराहों में निर्मित महापुरूषों की मूर्तियां, कलाकृतियां, विभिन्न संरचनाओं की मरम्मत, सुधारात्मक कार्य एवं सांैदर्यीकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों, डिवाईडर, मंदिर परिसर, तालाब-परिसर, गार्डन सभी का रख-रखाव अच्छी तरह होना चाहिए। पहली बारिश होने के बाद शहर के रोड, चौक-चौराहों, डिवाईडर सहित अन्य स्थानों पर छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं। इसके लिए 31 मई तक आवश्यक तैयारी पूरी करने के लिए कहा। रोड में मार्किंग कराने की आवश्यकता है। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के संबंध में जानकारी ली तथा कचरा संग्रहण हेतु यूजर चार्ज की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गीला एवं सूखा कचरा घर पर ही अलग हो जाने से आसानी होगी। इसके लिए अभियान चलाकर यह कार्य करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे बिजली की बचत होगी। सूर्यघर मुफ्त बिजली घर योजना के तहत नागरिकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नालंदा परिसर एवं अटल परिसर के संबंध में जानकारी ली।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1930 मकान है। जिसमें लखोली के 304 आवास पूर्ण व 198 मकान आबंटित किए जा चुके है। मोहारा में 145 आवास पूर्ण हो चुके है। रेवाडीह में 150 आवास पूर्ण हो चुके है तथा रेवाडीह में ही 45 आवास पूर्ण हो चुके है तथा अधिकांश मकान आबंटित किए जा चुके है। पेण्ड्री में 138 आवास पूर्ण हो चुके है तथा मोहारा में 238 मकान निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में साफ-सफाई का कार्य जारी है। जिले में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य अच्छा है। शहर के 44 हजार घर एवं दुकान से यूजर चार्ज प्राप्त हो रहा है और रसीद भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए जेसीबी एवं पोकलेन के माध्यम से नालियों की साफ-सफाई दो चरण में कर रहे है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से यूके रामटेके, राजेश मिश्रा एवं सब इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शहर में नगर निगम द्वारा विभिन्न आयामों में किए जा रहे कार्यों का दिखना चाहिए सकारात्मक परिणाम : कलेक्टर
