सुबह पानी, सफाई देखने महापौर पहुंचे मोतीपुर, रामनगर एवं खण्डेलवाल कालोनी

Share This :

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव मूलभूत सुविधा बिजली, पानी सफाई का हाल जानने वार्डो में दस्तक दे रहे है। आज उनके द्वारा वार्ड नं. 7 व 8 के मोतीपुर, रामनगर एवं खंडेलवाल कालोनी में सुबह पैदल घुम लोगों से रूबरू हो पानी व सफाई के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने आरके नगर गार्डन, पुष्प वाटिका एवं नेहरू उद्यान का उनके संवर्धन के लिए निरीक्षण किया।
महापौर श्री यादव मोतीपुर, रामनगर व खंडेलवाल कलोनी में सुबह पहंुच वहां के रहवासियों से मिलकर बिजली, पानी व सफाई के संबंध में चर्चा किए। महिलाओं ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में कम पानी आता है, वहीं साफ सफाई कराने की बात कही। महापौर ने कहा कि इस वर्ष नदी का जल स्तर कम होने पर पानी की थो¸डी समस्या है, दो-तीन दिनों से आंधी तूफान के कारण बिजली सप्लाई बाधित होने पर टंकी भरने में परेशानी हो रही है, जिससे पानी सप्लाई प्रभावित हो रही है, इसका समाधान किया जा रहा है। बंद बोरिंग को देख उन्होंने कहा कि इसका मरम्मत कराकर चालू कराया जायेगा। साथ ही पेयजल प्रभावित क्षेत्र में सिंटेक्स टंकी लगायी जायेगी। उन्होंने नाली की सफाई कराने तथा नाली का ढाल ठीक कराने संबंधित को निर्देशित किये।
उद्यानों के संवर्धन के लिए महापौर श्री यादव आरके नगर गार्डन, पुष्प वाटिका एवं नेहरू उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने आरके नगर गार्डन में कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा कर कहा कि उद्यान कि नियमित सफाई करें तथा गर्मी को देखते हुए, पर्याप्त मात्रा में घास एवं पेड़ पौधों में पानी डाले। उन्होंने पुष्प वाटिका एवं नेहरू उद्यान देख कहा कि पुराना होने के कारण उद्यानों में मरम्मत की आवश्यकता है। इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत कराया जायेगा। साथ ही खेल उपकरण व्यवस्थित करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराए जायेंगे।