सोशल मीडिया पर अफवाहों से रहें सावधान, साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले पोस्ट ना करें

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस द्वारा व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों और सौहाद्र बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट मिलने वर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप एडमिन को भी जिम्मेदार ठहराया जावेगा। आम जनता से अपील है कि साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले मैसेज, फोटो या विडियो सोशल मीडिया में पोस्ट ना करें, भड़काऊ पोस्ट करना या पोस्ट फार्वड करना अनुचित है, ऐसा करने से उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी संभावित है। अफवाहों या भड़काऊ पोस्ट ना फैलाए, जिम्मेदार नागरिक बने, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सौहार्द बिगड़ने वाले पोस्ट की जानकारी मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम राजनांदगांव के फोन नंबर 07744286622 को सूचित करें।