राजनांदगांव। दिनांक ५ मई २०२५ को प्रार्थी सीमंत लाल सेन पिता बिसौहा राम सेन, उम्र-५३ साल, निवासी-वार्ड नंबर २१, सांई नगर, डोंगरगढ़ अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार शादी कार्यक्रम में दुर्ग गये थे। दिनांक ८ मई २०२५ के रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित लेपटाप, होम थियेटर, टीव्ही, सेटअप बॉक्स व नगदी रकम २०००० रूपये जुमला किमती-१३०००० रूपये को चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक २०४/२०२५ धारा-३३१ (४), ३०५ बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता-तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को तत्काल घटना से अवगत कराकर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्भा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ अज्ञात आरोपीगण के पता तलाश हेतु जुट गये।
अज्ञात आरोपी के पता-तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला गया। जिस पर संदेही निखिल गोंड़, निवासी-कंडरापारा, बजंरग चौक, डोंगरगढ़, श्याम ठाकुर उर्फ छोटू, निवासी-ग्राम बिच्छीटोला, हाल-बजरंग चौक, डोंगरगढ़ एवं श्रवण मटियारा, निवासी-राम नगर, जेल रोड, वार्ड नंबर २१, डोंगरगढ़ को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। तीनों प्रार्थी के घर में चोरी करना स्वीकार किये एवं चोरी के समान को आरोपी श्रवण मटियारा के घर में छुपा कर रखना बताये एवं नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च कर देना बताये। चोरी के समान को आरोपी श्रवण मटियारा के घर से बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडि. रिमांड में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिये, आरक्षक प्रयांश सिंह, चंद्रकात सोनी, युगेन्द्र देशमुख, योगेश साहू का विशेष योगदान रहा है।
सुने मकान में चोरी करने वाले ३ चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
