छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में नक्सली मारा गया

Share This :

(नांदगांव टाइम्स) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कोबरा शामिल थे। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर नक्सली का शव और एक हथियार मिला। मृतक की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, तलाशी अभियान जारी है।इस साल सुकमा समेत बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कुल 33 नक्सली मारे गए हैं. सुकमा जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है।