राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं, कोचियों, सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आयुक्त जीपीएस दर्दी ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत दो प्रकरणों में 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम शाह आबकारी मुख्य आरक्षक, अनिल सिन्हा, भोजनारायण उइके के दल द्वारा छुरिया विकासखंड के ग्राम आको में अजय कुमार हुर्रे के रिहायशी मकान से 4 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षक वृत्त राजनांदगांव ग्रामीण श्रीमती तुलेश्वरी देवांगन, आबकारी मुख्य आरक्षक मिलाप मण्डावी, किशोरी कुमरे दीपक सिन्हा के दल द्वारा थाना डोंगरगांव के ग्राम बड़गांव में देवेंद्र बारल के कब्जे से 6 बल्क लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई। प्रभारी सहायक आयुक्त जीपीएस दर्दी ने बताया कि अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
                                    
                                
                    Tuesday, November 4, 2025                
            
        
					
						Offcanvas menu					
					
				
											