राजनांदगांव। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने जिला प्रशासन और व्यापारियों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को नगर निगम सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी खेमलाल वर्मा, सिटी थाना प्रभारी रोमेन्द्र सिंह, यातायात विभाग के अधिकारी शरद कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री तरुण लहरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, जिलाध्यक्ष कमलेश बैद सहित जनप्रतिनिधि और पार्षद उपस्थित थे।
शहर के व्यस्त मार्गों जैसे जयस्तंभ चौक, गुड़ाखु लाइन, कामठी लाइन, सदर बाजार, हलवाई लाइन, सिनेमा लाइन आदि में ठेला-पसरा लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
दुकानों के सामने फैला सामान हटाने, कब्जा मुक्त करने और दुकान की सीमा में ही व्यापार संचालन की समझाइश दी जाएगी। इसके लिए मुनादी कराई जाएगी और संयुक्त टीम पैदल मार्च कर दुकानदारों को समझाइश देगी।
शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए फ्लाई ओवर के नीचे, जूनी हटरी, बालाजी मंदिर पास व निगम के रिक्त स्थानों को व्यवस्थित रूप से पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
बाजार क्षेत्र में वन.वे व्यवस्था लागू करने और भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की योजना पर भी सहमति बनी।
निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि यह प्रयास केवल प्रशासन का नहीं बल्कि नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग से ही सफल होगा। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात और बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
एसडीएम खेमलाल वर्मा ने स्पष्ट किया कि अब सख्ती के साथ कार्यवाही होगी। जिन स्थानों पर वर्षों से गाड़ियां खड़ी कर रखी गई हैंए उन्हें हटाया जाएगा।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि पहले व्यापारियों से संवाद किया जाए और फिर आवश्यक कदम उठाए जाएं। बैठक में सभी ने एकमत होकर कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्थित शहर के लिए कार्य किया जाएगा।
बैठक में मौजूद सभी अधिकारी, व्यापारीगण और पार्षदों ने शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुगम आवागमन योग्य बनाने हेतु प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
शहर में सुगम यातायात और व्यवस्थित बाजार के लिए प्रशासन, व्यापारी संयुक्त बैठक
