नीट के जिला टॉपर को पर्यटन मंडल अध्यक्ष ने दी बधाई

Share This :

राजनांदगांव। रॉयल किड्स कान्वेंट में पढ़े मयंक साहू ने नीट परीक्षा में 1279वीं रैंक हासिल कर जिले में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पर्यटन आयोग अध्यक्ष नीलू शर्मा ने मयंक को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर डॉ. सविता जेबी सिंह, अशोक चौधरी, संजय बहादुर सिंह, अभिषेक खंडेलवाल, आईके वैष्णव, गोपाल साहू और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्री शर्मा ने छात्र, उनके परिवार, शिक्षकों और स्कूल परिवार को बधाई दी। नीट के राजनांदगांव जिला टॉपर मयंक की इस सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि जिलेभर को गर्व महसूस हो रहा है। हमें उम्मीद है कि मयंक आगे भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगे और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करेंगे। श्री शर्मा ने रॉयल किड्स स्कूल को बधाइयां देते कहा कि रॉयल किड्स कान्वेंट में पढ़ा यह तीसरा छात्र है, जिसने नीट में डिस्टि्रक्ट लेवल पर टॉप किया है। उन्होंने स्कूल को आगे भी उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।