महापौर ने किया कन्हारपुरी वार्ड का निरीक्षण, कांजी हाउस की व्यवस्था सुधारने दिए निर्देश

Share This :

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने वार्ड निरीक्षण की श्रृंखला के तहत गुरुवार सुबह कन्हारपुरी वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, जल निकासी और निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड में स्वीकृत परंतु लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
महापौर श्री यादव ने शंकर भवन चौक स्थित नाली की सफाई और पानी निकासी की समस्या का स्थल निरीक्षण किया और वहां आगे नाली निर्माण की संभावनाएं देखीं। वार्डवासियों द्वारा निर्माण कार्यों की धीमी गति की शिकायत पर उन्होंने शेड निर्माण, रोड और नाली से संबंधित कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश उप अभियंता अशोक देवांगन को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित ठेकेदार से संपर्क कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने को कहा गया है, ताकि वार्डवासियों को सुविधाओं का लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान महापौर यादव ने कन्हारपुरी कांजी हाउस का भी दौरा किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने प्रभारी रमेश बघेल को मवेशियों के लिए पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक मवेशी कांजी हाउस में हैं, तब तक उनकी देखभाल में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्धारित शुल्क के तहत मवेशियों को छोड़ने की प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने को कहा।
महापौर ने कांजी हाउस की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सुदृढ़ उपाय अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समय पर और बेहतर तरीके से मिलें, साथ ही सफाई व्यवस्था और पशु प्रबंधन में भी सुधार हो।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य डीलेश्वर प्रसाद साहू, वार्ड पार्षद श्रीमती मोहनी भारती, संतोष साहू, पूर्व पार्षद सुनीता साहू, पार्षद प्रतिनिधि युवराज भारती, संतोष निर्मलकर, तारा चंद साहू, सोहन लाल साहू, जितेन्द्र देवांगन, रेवती साहू, प्रकाश मारकण्डे सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।