राजनांदगांव। थाना सोमनी क्षेत्र अंतर्गत फैक्ट्री संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
बैठक में फैक्ट्री परिसर में कार्यरत बाहरी मजदूरों की जानकारी दर्ज करने, सत्यापन कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
थाना प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि फैक्ट्री संचालक हर मजदूर का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता, पहचान पत्र की प्रति को लिखित एवं डिजिटल रूप में संधारित करें। बाहर से आने वाले मजदूरों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। रोजाना उपस्थिति दर्ज करें और संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना थाना को दें। सीसीटीवी कैमरे फैक्ट्री परिसर और आसपास अनिवार्य रूप से लगाएं। बिना वैध दस्तावेजों वाले मजदूरों को रोजगार न देंए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार का शोषण न हो।
बैठक में फैक्ट्री संचालकों ने इन निर्देशों का पालन करने का पूर्ण आश्वासन दिया। यह बैठक श्रमिकों की सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
फैक्टि्रयों में बाहरी मजदूरों की जानकारी अनिवार्य, थाना सोमनी में संचालकों की बैठक संपन्न
