बचपन के दोस्त पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार, डोंगरगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Share This :

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने ही बचपन के दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित बीएनएस की धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है, जब श्याम निषाद उर्फ छोटू बिहारी, उम्र-20, निवासी-ताजिया चौक, राधिका नगर ने निथाज्जुद्दीन उर्फ आशिफ खान, निवासी-कश्मीरी पारा, डोंगरगढ़ पर चाकू से बार-बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों के बीच पांच दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उसी रंजिश में यह हमला किया गया।
हमले के दौरान आरोपी ने गालियां देते हुए कहा, तुझे आज जान से खत्म कर दूंगा, और अपने पास रखे चाकू से पीड़ित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस घटना की रिपोर्ट पर डोंगरगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 339/2025 धारा 296, 351 (2), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसके पास से चाकू जब्त कर लिया।
पूरे मामले की जांच थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रधान आरक्षक अखिल अम्बादे, आरक्षक योगेन्द्र देशमुख व महिला आरक्षक रोजलीन सामीयल की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, चाकूबाजोंए नशे के सौदागरों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।