राजनांदगांव। रेवाडीह बायपास रोड पर सुनसान जगह में मोबाइल छीनने वाले युवक को थाना लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक नग सैमसंग मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी की पहचान टुकेश उर्फ राकेश नेताम, उम्र 19 वर्ष, निवासी-अटल आवास, पेंड्री, थाना-लालबाग, जिला-राजनांदगांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी ने थाना लालबाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 15 जून को राज इंपीरियल से काम कर अपने घर मोटर साइकिल से लौट रहा था। तभी रेवाडीह बायपास रोड पर एक अज्ञात युवक ने उसका मोबाइल फोन जबरन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। मोबाइल की कीमत 7 हजार रुपये बताई गई।
प्रकरण में अपराध क्रमांक 314/25, धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक में एक युवक चोरी का मोबाइल अपने पास रखे है। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके जेब से सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मोबाइल को जब्त कर आरोपी की शिनाख्ती कराई गईए जिसमें फरियादी ने उसे पहचान लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक अश्विनी यदु, ईश्वर यादव, आरक्षक राकेश धु्रव एवं राकेश ठावरे की भूमिका सराहनीय रही।
सुनसान रास्ते में मोबाइल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार
