डोंगरगांव। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डोंगरगांव पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।
इस अभियान के तहत शहर की शांति भंग करने की आशंका और संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावनाओं को देखते हुए चार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170, 125, 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई झेलने वाले असामाजिक तत्व में राज तेलासी पिता धमेंद्र तेलासी, उम्र-22 वर्ष, निवासी-बोधीटोला, वार्ड नंबर 11, थाना डोंगरगांव, सुरेंद्र मरकाम पिता सुरेश मरकाम, उम्र-23 वर्ष, निवासी-इंदिरा आवास, पानी टंकी के पास, वार्ड नंबर 15, थाना-डोंगरगांव, पुछाराम यादव पिता बिसराम यादव, उम्र-55 वर्ष, निवासी-जामसरार कला, थाना-डोंगरगांव, पावेल कुमार पटेल, पिता मोहन लाल पटेल, उम्र-24 वर्ष, निवासी-आरी, वार्ड नंबर 13, थाना-डोंगरगांव शामिल है।
इन सभी बदमाशों की गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी। पुलिस की जांच में इनके खिलाफ लगातार शिकायतें आने पर यह कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास, सउनि देवकुमार रावटे, प्रधान आरक्षक संदीप देशमुख, आरक्षक गौरव शेंडे और चंदपाल घृत लहरे की सक्रिय भूमिका रही।
डोंगरगांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का अभियान जारी
