ड्यूटी के दौरान आरक्षक से मारपीट करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share This :

राजनांदगांव। जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपना रही है। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में पांच असामाजिक तत्वों पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

वर्दी पर हाथ उठाना पड़ा भारी
दिनांक 07 जुलाई 2025 को चौकी चिखली में पदस्थ आरक्षक अविरल भगत समंस वारंट तामील कराने के लिए टाउन क्षेत्र में रवाना हुए थे। वारंट तामिल कर जब वे शिवनगर की ओर जा रहे थे, उसी दौरान नाला गली में नशे की हालत में एक व्यक्ति सड़क के बीच खड़ा मिला। उसे किनारे होने की बात कहने पर उसने आरक्षक से गाली-गलौज की और फिर हाथापाई पर उतर आया। मारपीट के दौरान आरक्षक की वर्दी का बटन भी टूट गया।

घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के निर्देश पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की पहचान बलवंत राव पिता केशव (उम्र 43 वर्ष), निवासी शिवनगर के रूप में की गई। आरोपी के खिलाफ ड्यूटी में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पांच असामाजिक तत्वों को भी दबोचा गया
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिखली पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आमजन के साथ वाद-विवाद और पुलिस द्वारा समझाने पर आक्रोशित होने वाले पांच असामाजिक तत्वों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए बदमाश

गौरव सेन, पिता मनोज सेन, उम्र 28 वर्ष, निवासी बंगाली चाल, बसंतपुर

कृष्णा पाटल, पिता जीवराखन पाटल, उम्र 23 वर्ष, निवासी मोतीपुर, आजाद चौक, चिखली

सतीश मोंगरे, पिता स्व. बजरंग मोगरे, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 5, शांतिनगर

विपिन जांगड़े, पिता शिव कुमार जांगड़े, उम्र 30 वर्ष, निवासी 16 खोली, स्टेशनपारा

नागेश साहू, पिता स्व. उत्तम साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी शांतिनगर, स्कूल के पास

इन सभी के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस की टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सउनि इब्राहिम खान, प्र.आर. संतोष मिश्रा, आरक्षक अरुण नेताम, अरविंद साहू, समारूराम सर्पा, महिला प्र.आर. वंदना पटले, आरक्षक सुनील बैरागी, मनोज जैन, मिर्जा असलम बेग सहित पूरी चिखली चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।