डोंगरगढ़। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय डोंगरगढ़ पुलिस ने एक बार फिर असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाले आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
घटना 10 जुलाई 2025 की हैए जब डोंगरगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि मेला ग्राउंड, रानी अवंती बाई मूर्ति के पास एक व्यक्ति चाकू दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रविदास नगर मोचीपारा निवासी अनिल हठिले, उम्र-42 वर्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से एक नग धारदार चाकू जब्त कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अनिल हठिले अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट व झगड़े के तीन मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी की अगुवाई में डोंगरगढ़ पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, चाकूबाजी और बदमाश किस्म के व्यक्तियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस ने साफ किया है कि असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसी हरकतों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हो या किसी प्रकार का भय पैदा करता हो, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद भेजा गया जेल और आगे की जांच जारी है।
चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार
