गौ तस्करी का भंडाफोड़, सोमनी पुलिस ने 34 मवेशियों से भरे वाहन को पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर सोमनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 23 जीवित और 11 मृत मवेशियों से भरा अशोक लीलैंड ट्रक (क्रमांक एमएच 35-एजे 2992) तथा तीन मोटरसाइकिल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम शिकारीटोला स्कूल के पास अवैध रूप से मवेशियों को ट्रक में भरकर तस्करी की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
पुलिस को देखते ही कुछ युवक मोटर साइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए, जबकि ट्रक में मौजूद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अब्दुल राजीक पिता अब्दुल रफीक, उम्र-40 वर्ष, निवासी-पठानपुरा, थाना-मुर्तीजापुर, जिला-अकोला, महाराष्ट्र और खिलेश साहू पिता स्व. महेश साहू, उम्र-36 वर्ष, निवासी-गोडपारा नंदई, थाना-बसंतपुरए, जिला राजनांदगांव बताया।
आरोपियों ने कबूल किया कि वे ट्रक मालिक निजाम खान (निवासी मुर्तीजापुर, अकोला) के कहने पर ट्रक लेकर राजनांदगांव आए थे और ग्राम शिकारीटोला के एक व्यक्ति गोलू यादव के जरिए 34 मवेशी एकत्र कर ट्रक में लोड किए थे।
पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रक से 34 मवेशियों में 11 मृत अवस्था में पाए गए, जो कि क्रूरता का जीता-जागता प्रमाण है। आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11, छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 111, 325, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गयाए जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक डूलेश्वर साहू, आरक्षक तुषार मरकाम, चंद्रप्रताप सिंह, मनोज ठाकुर, डायल 112 चालक युवराज, सउनि शत्रुहन टंडन और चौकी चिखली के आरक्षक आदित्य सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।