डॉ. रमन सिंह के प्रयास से सूखा प्रभावित गांवों में लौटी खुशहाली, ग्रामीणों ने रायपुर पहुंचकर किया आभार व्यक्त

Share This :

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा के उन 41 गांवों के लिए जो वर्षों से सूखे की मार झेल रहे थे, लमती फीडर परियोजना एक संजीवनी साबित हो रही है। इन गांवों में जल संकट की पुरानी समस्या को दूर करने वाले जननेता डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रायपुर पहुंचे और शंकर नगर स्थित स्पीकर हाउस में डॉ. सिंह से भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इन गांवों में पानी की भारी किल्लत थी, जिससे फसल चक्र प्रभावित होता था और आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही थी। इस संकट को ग्रामीणों ने अपनी नियति मान लिया था। लेकिन डॉ. रमन सिंह के व्यक्तिगत प्रयासों के चलते लमती फीडर डैम परियोजना का लाभ इन गांवों तक पहुँचा है, जिससे गांवों में जल आपूर्ति शुरू होने के साथ ही नई उम्मीद जागी है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि लमती फीडर परियोजना केवल जल प्रबंधन की योजना नहीं, बल्कि समृद्ध गांव, सशक्त किसान संकल्प की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और वर्तमान सांसद संतोष पांडे के अथक प्रयासों से साकार हो सकी। दोनों जनप्रतिनिधियों ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कई बैठकें की और शासन-प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाकर इसे साकार किया।
राजपूत ने बताया कि इन 41 गांवों में से 10 गांव-बम्हनी, धनगांव, सुकुलदैहान, गातापार, बागतराई, डिलापहरी, धर्मापुर, ढाबा, बारगाही और लिटिया को अत्यंत सूखा क्षेत्र घोषित किया गया था, जहां अब जल पहुंचना शुरू हो चुका है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महामंत्री सौरभ कोठारी, मंडल अध्यक्ष मनोज साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, अशोक देवांगन, विवेक साहू, टिकेन्द्र सिन्हा, रमेश चंद्राकर, अजय लता सिन्हा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, अनिल सिंह, रामकृष्ण साहू, गोपाल साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।