राजनांदगांव। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित बनाने के लिए नगर प्रशासन ने गुरुवार को गुडाखू लाइन, जूनी हटरी से लेकर मानव मंदिर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान और अवैध शेड हटाए गए।
अभियान की खास बात यह रही कि निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा और तहसीलदार अमिय श्रीवास्तव पूरे समय पर मौजूद रहे और अभियान की निगरानी करते रहे।
प्रशासन ने इस अभियान की तैयारी में चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारियों के साथ दो बार बैठक की थी और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए थे कि समान दुकान की सीमा के भीतर ही रखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। गत शनिवार को गुडाखू लाइन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया था, जिसमें शेड तोड़े गए और सामग्री जप्त की गई थी। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर आज पुनः कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान मानव बल के साथ-साथ जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाकर रास्ता साफ किया गया जिससे आम जनता के आवागमन में सुगमता हो।
अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाइश दी कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इसके अलावा ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में परेशानी होती है, जिससे व्यापार भी प्रभावित होता है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि दुकानदारों द्वारा आगे भी अतिक्रमण किया गया तो समान जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजार क्षेत्र की सभी दुकानों की निगरानी लगातार जारी रहेगी। अभियान में नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, पुलिस बल एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गुडाखू लाइन से मानव मंदिर चौक तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
