सड़क हादसे में घायल युवक के पास से 900 ग्राम गांजा बरामद

Share This :

राजनांदगांव। ग्राम तिलई के पास हुए एक सड़क हादसे के दौरान घायल युवक की जांच में 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से गांजा जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)2(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई की दोपहर करीब 3:10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तिलई के मुख्य मार्ग पर तालाब के पास एक व्यक्ति एक्सीडेंट में घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति सड़क किनारे गंभीर अवस्था में घायल पड़ा मिला। उसकी पहचान दीपक पटेल पिता स्व. भुवन लाल (47 वर्ष), निवासी भटगांव, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई।

प्राथमिक पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 CD 4844 से राजनांदगांव से अपने घर जा रहा था, तभी ग्राम तिलई में ब्रेकर के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और वह गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में होने के कारण वह अधिक कुछ बता नहीं सका और उसे तत्काल डायल 112 वाहन से अस्पताल भेजा गया।

मौके पर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी मोटरसाइकिल की खुली डिक्की से भूरे टेप से लिपटा एक संदिग्ध पैकेट मिला। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में धारा 179 बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी कर डिक्की की जांच की। जांच में 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 8,000 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने गांजा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत 25,000 रुपये) को विधिवत जब्त करते हुए दीपक पटेल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)2(ए) के तहत मामला दर्ज किया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सउनि शत्रुघ्न टंडन, प्रआर अरुण नेताम, संतोष मिश्रा, समारूराम सर्पा, मप्रआर ज्योति साहू, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, मिर्जा असलम बेग और गोपाल पैकरा सहित चौकी चिखली स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी गांजा कहां से लाया और किसे पहुंचाना था।