ड्रिबलिंग बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कमला कॉलेज की छात्राएं शामिल

Share This :

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव की दो छात्राओं ने राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। बी. कॉम द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं कु. कंचन वर्मा एवं कु. तारिणी साहू ने 13 से 15 जून 2025 तक नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय ड्रिबलिंग बॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
दोनों छात्राओं के शानदार प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम इस प्रतियोगिता की विजेता बनी। टीम की मुख्य प्रशिक्षक हिना खान (भिलाई) रही एवं छात्राओं ने महाविद्यालय की खेल शिक्षिका श्रीमती सीरिन खान के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
खेल के साथ-साथ दोनों छात्राएं एनसीसी ए सर्टिफिकेट धारक भी हैं, जो उनकी बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, प्राध्यापक डॉ. एचके गरचा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नीता एस. नायर, एनसीसी अधिकारी श्रीमती तारा ठाकुर एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. युगेश्वरी साहू ने छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
छात्राओं की इस सफलता ने जिले और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।