महापौर यादव ने किया सड़क और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन, शाला में शेड का लोकार्पण

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव ने वार्ड क्रमांक 47 मोहारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत सड़क और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही पार्षद निधि से नव निर्मित शेड का लोकार्पण मोहारा शासकीय प्राथमिक शाला में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कॉपी, पुस्तक, पेन, बेल्ट, टाई, जूता, मोजा व पानी की बोतल आदि शैक्षणिक सामग्री भी निःशुल्क वितरित की गई।
महापौर श्री यादव ने कहा कि विधायक डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे के मार्गदर्शन में और शासन की स्वीकृति से वार्डों में विभिन्न विकास कार्य जारी हैं। मोहारा वार्ड में 10 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाली निर्माण एवं आश्रम के पास विधायक निधि से 5.20 लाख रुपये की लागत से सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द धरातल पर नजर आएंगे और वार्डवासियों को लाभ मिलेगा।
महापौर ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर लगभग 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित शेड का लोकार्पण किया गया। विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग देने के उद्देश्य से शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई, जिससे कोई बच्चा अभाव में शिक्षा से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि शासन का प्रयास है कि शासकीय विद्यालयों के छात्र भी निजी विद्यालयों की तरह गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त करें, जिसके लिए अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी संचालित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य आलोक श्रोती ने महापौर श्री यादव को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वार्डवासियों द्वारा महापौर एवं अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से अभिनंदन किया गया। पार्षद श्री श्रोती ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर स्वीकृति कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। महापौर श्री यादव के सहयोग से वार्ड का निरंतर विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में महापौर परिषद सदस्य श्रीमती केवरा राय, दिलेश्वर साहू, पार्षद सतीश साहू, चंद्रकांत साहू, पूर्व पार्षद विजय राय, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू, शाला के शिक्षकगण, विद्यार्थी व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।