राजनांदगांव। प्रशासन की मुस्तैदी और पुलिस की सतत जांच से एक बड़ी जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थिया की कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों के सहारे रिश्तेदारों द्वारा ही दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया। पुलिस चौकी सुकुलदैहान क्षेत्र के इस प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला तब सामने आया जब प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 1.61 हेक्टेयर कृषि भूमि को फर्जी आधार कार्ड और झूठी ऋण पुस्तिका रिपोर्ट के आधार पर किसी और महिला को खड़ा कर रजिस्ट्री कर दी गई है। जांच में यह खुलासा हुआ कि उक्त भूमि को 6.70 लाख रुपये में किसी अन्य को बेच दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर आरोपीगणों की पतासाजी की गई। सटीक मुखबिर सूचना पर दिनांक 15 जुलाई को कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके गांवों से हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी में हीरोबाई महिलांगे पति दीनदयाल महिलांगे, उम्र-51 वर्ष, निवासी- ग्राम सुकुलदैहान एवं पुरानीक मारकंडे पिता स्व. नैनदास मारकंडे, उम्र-50 वर्ष, निवासी-ग्राम लिटिया शामिल है।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके आधार पर उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 120 (बी), 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
चौकी प्रभारी निरीक्षक मनीष धु्रवे, सउनि चंपेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण सिन्हा, आरक्षक अजय जोशी एवं महिला आरक्षक किरण कश्यप की कार्रवाई में अहम भूमिका रही।
फर्जी आधार व ऋण पुस्तिका से 6.70 लाख में बेची 1.61 हेक्टेयर जमीन, दो आरोपी गिरफ्तार
