नगर निगम को नीलामी से मिली 62 लाख 12 हजार रुपये की आय

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा दिल्ली दरवाजा के पास प्रथम तल पर निर्मित छह दुकानों में से दो दुकानों की नीलामी कर 62 लाख 12 हजार रुपये की आय प्राप्त की गई है। नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव एवं आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर यह नीलामी प्रक्रिया टाउन हॉल में संपन्न हुई।
राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी की उपस्थिति में खुली बोली के माध्यम से हुई नीलामी में एफ-1 क्रमांक की दुकान के लिए लोकेश अग्रवाल द्वारा 31 लाख 1 हजार रुपये की उच्चतम बोली लगाई गई, जबकि एफ-2 क्रमांक की दुकान के लिए मनोज भोजवानी द्वारा 31 लाख 11 हजार रुपये की बोली दी गई।
श्री तिवारी ने बताया कि इन दुकानों की नीलामी के लिए 27 जून से 14 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चलाई गई थी, जिसमें 500 रुपये आवेदन शुल्क लेकर फार्म वितरित किए गए थे। साथ ही, प्रत्येक दुकान के लिए नियत राशि का बैंक ड्राफ्ट भी जमा कराया गया था।
नीलामी के अवसर पर प्रमुख सहायक राजस्व अधिकारी अशोक चौबे, राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर, लिपिक प्रकाश साहू सहित अन्य कर्मचारी एवं बोलीदाता उपस्थित रहे। निगम द्वारा शेष दुकानों की नीलामी भी शीघ्र की जाएगी। इसके साथ ही नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित अन्य व्यवसायिक परिसरों की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।