राजनांदगांव ने स्वच्छता सर्वेक्षण में लगाई लंबी छलांग, देश में 14वां और प्रदेश में 6वां स्थान हासिल

Share This :

राजनांदगांव। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा पूरे देशभर के शहरों की स्वच्छता का आकलन करने के लिये प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के सर्वे में संस्कारधानी राजनांदगांव ने नगर के जनसंख्या के आधार पर 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या के केटेगरी में शहर को भारत में 14वां स्थान प्राप्त हुआ, वहीं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में नगर को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है। गत वर्ष के सर्वेक्षण में भारत में 79वां स्थान प्राप्त हुआ था, वहीं छत्तीसगढ़ में 7वां स्थान मिला था। इस प्रकार राजनांदगांव नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024.25 में भारत वर्ष में 79 से 65 स्थान छलांग मारकर 14वॉं स्थान प्राप्त कर नगर को गौरान्वित किया है। देश में 14 स्थान एवं प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करने पर महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सभी सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों, नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित शहर के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओं को बधाई देते हुये सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है।
महापौर श्री यादव ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 2024-25 में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। जिसमें सभी चरणो के सर्वेक्षण में सफलता प्राप्त कर गत वर्ष के सर्वेक्षण में भारत में जनसंख्या के आधार पर प्राप्त स्थान 79 से 65 स्थान छलांग मारकर 14वॉ स्थान प्राप्त कर अपनी गरिमाय जगह बनाई है तथा प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण के कचरा मुक्त शहरों की जारी सूची में शहर को थ्री स्टार रैकिंग दर्जा प्राप्त कर ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा श्रेय हमारे स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों को जाता है। जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग के साथ-साथ शहर के नागरिकों सामाजसेवी संस्था, व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओं का भी सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके कारण स्वच्छता में उच्च रैकिंग को प्राप्त करने के साथ-साथ हमारा शहर ओडीएफ प्लस प्लस हुआ। इसके लिये मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूॅ। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का सहयोग हर समय बना रहे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय अरूण साव का भी मैं आभार व्यक्त करता हूॅ, जिनके नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024.25 के सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकाय उच्च स्थान प्राप्त कर पूर्व की भांति प्रदेश का दबदबा बरकरार रखा है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में देश के 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या के आधार पर सर्वेक्षण में 14वां स्थान प्राप्त करने एवं प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करने पर निगम के स्वास्थ्य अमला का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों की मेहनत का फल हमें प्राप्त हुआ। उनके द्वारा शहर में निःस्वार्थ भाव से साफ सफाई करने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, एसएलआरएम सेंटरों में कचरा का पृथकीकरण कार्य जिस कुशलता से इनके द्वारा किया गया, इसी का परिणाम है कि हम स्वच्छता में उच्च स्थान को प्राप्त कर रहे है। नगर निगम के प्रशासनिक अमला के अलावा शहर की जनता ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण के समय अच्छा सहयोग प्रदान किया और सबके सहयोग से ही अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ। जिसके कारण शहर की एक अपनी अलग पहचान बनी है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने, स्टार रैकिंग प्राप्त होने तथा ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिलने पर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों व पार्षदों ने भी सफाई मित्र व स्वच्छता दीदीयों सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार का सहयोग स्वच्छता एवं नगर विकास में अपेक्षित है।