राजनांदगांव। कमला कॉलेज चौक इलाके में गुपचुप ठेला लगाने वाले युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांगने, मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईश्वर यादव उर्फ बोगो पिता झाड़ू राम यादव उर्फ पुरू यादव, उम्र- 24 वर्ष, निवासी-कौरिनभांठा थाना बसंतपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 13 जुलाई की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रात 10.30 बजे जब वह बंगाली चाल के पास पहुंचा, तभी अर्जुन धनकर, नेतराम यादव उर्फ खतम यादव और ईश्वर यादव ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से इनकार किया, तो तीनों ने उसे मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की।
इस पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 307/25, धारा 296, 351 (2), 119 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने पहले ही इस मामले में अर्जुन धनकर और नेतराम यादव उर्फ खतम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीसरा आरोपी ईश्वर यादव फरार था।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी अपने गांव कौरिनभांठा में छिपा है।
टीम ने तत्काल दबिश देकर ईश्वर यादव को हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट मिलने के बाद जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उनि सतउ राम नेताम, आरक्षक आशीष मानिकपुरी, मोहसिन खान एवं कुश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
शराब पीने के पैसे की मांग कर गाली-गलौज व मारपीट करने वाले तीसरे फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
