राजनांदगांव। श्रावण मास के दौरान हर सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर जल भरने के लिए उमड़ती है। कांवड़ यात्रा के इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर महापौर मधुसूदन यादव ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को पत्र लिखते हुए पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की मांग की है।
महापौर ने बताया कि इस समय बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे स्नान और जल भरते समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ कुशल गोताखोरों की तैनाती जरूरी है।
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि हर सोमवार सुबह से ही कांवड़ियों का जत्था पहुंचना शुरू हो जाता है, जिससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित होता है। भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने और आवागमन को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सहयोग अनिवार्य है।
महापौर यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम की ओर से विशेष टीम तैनात की गई है। आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर बिजली, पानी और साफ सफाई को लेकर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा नगर निगम की प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं से अपील करते हुए महापौर ने कहा कि वे गहरे पानी में न उतरें, छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क के किनारे ही चलें।
नगर निगम ने धार्मिक श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का ख्याल रखते हुए इस आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
श्रावण सोमवार की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर महापौर ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
