म्यूल अकाउंट मामले में बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खाता धारक गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। सायबर ठगी के मामले में थाना बसंतपुर पुलिस ने एक और म्यूल अकाउंट से जुड़े खाता धारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम सिंह राजपूत, उम्र-27 वर्ष, निवासी-वार्ड क्रमांक 56, बघेरा, दुर्ग को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त ईमेल की जांच में सामने आया कि एक्सिस बैंक के खातों का दुरुपयोग कर 7 लाख 77 हजार 599 रुपए की धोखाधड़ी की गई। इन खातों के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा ठगी की राशि को छुपाया और इस्तेमाल किया गया।
थाना बसंतपुर में इस मामले में अपराध क्रमांक 115/25 धारा 317 (2), 317 (4), 317 (5), 111, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
इस मामले में पूर्व में तौहिद खान, निवासी तुमड़ीबोड़, लोकेन्द्र बंजारे, निवासी-पिनकापार, डोंगरगढ़ और दिगंत अवस्थी उर्फ लाला, निवासी गौशालापारा, राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि शुभम सिंह राजपूत के बैंक खाते में ठगी की राशि 99,990 ट्रांसफर हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपना खाता किराये पर दिया था। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह सक्रिय हैं। उनकी तलाश के लिए टीम लगातार काम कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा सहित थाना बसंतपुर स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते किसी को किराए पर न दें। ऐसा करना न सिर्फ अपराध को बढ़ावा देना है, बल्कि खुद भी अपराधी की श्रेणी में आ सकते हैं।