राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा की तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिला के पास से कुल 6.34 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पकड़ी गई महिला को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 18 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला फरहद चौक में संदिग्ध अवस्था में खड़ी है, जिसके पास गांजा है और वह बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पराता हाउस के पास खड़ी महिला को पकड़ा। महिला के पास एक काले-आसमानी रंग का अमेरिकन टूरिस्टर बैग था। तलाशी लेने पर बैग से भूरे सेलोटेप में लिपटा हुआ तीन पैकेट गांजा बरामद हुआ।
गांजा का कुल वजन 6.341 किलोग्राम निकला, जिसकी कीमत 63,140 रूपये आंकी गई। साथ ही पुराना ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 10,000 रूपये बताई जा रही है, उसे भी जब्त कर लिया गया। इस तरह कुल 73,140 रूपये की सामग्री जब्ती में ली गई।
गिरफ्तार महिला की पहचान चंद्रप्रभा गोस्वामी पति रूपधर गोस्वामी, उम्र-23 वर्ष, निवासी-ग्राम बरबसपुर, थाना-डोंगरगांव, जिला-राजनांदगांव के रूप में हुई है। महिला से गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी।
महिला का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में पाया गया, जिस पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि अश्विनी यदु, महिला प्रधान आरक्षक खुशबू नागवंशी, आरक्षक राजकुमार बंजारा, कमल किशोर यादव, मुकेश सोनवानी, महिला आरक्षक कुंती कंवर और साइबर टीम की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी मादक पदार्थों की अवैध खरीदी.बिक्री एवं तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गांजा बेचने की फिराक में महिला धराई, 6.34 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
