निगम आयुक्त ने वार्डों का लिया जायजा, साफ-सफाई को लेकर दिए सख्त निर्देश

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा शहर में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह आयुक्त ने शीतला मंदिर रोड, नंदई तथा फ्लाईओवर के नीचे क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
शीतला मंदिर वार्ड में निरीक्षण के दौरान बुढा तालाब के किनारे सफाई कार्य होता देख आयुक्त ने सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाब किनारे झिल्ली और पन्नी जैसी वस्तुएं न जाएं, इसके लिए मजबूत जाली लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नियमित और समयबद्ध सफाई, विशेषकर पानी भराव वाले क्षेत्रों में कच्ची नालियों की खुदाई कर जल निकासी सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सामुदायिक शौचालयों का भी जायजा लिया। कुछ शौचालयों में गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य देख उन्होंने उप अभियंता को कार्य में सुधार के निर्देश दिए और कार्य को शीघ्र पूर्ण कर आमजन के उपयोग हेतु चालू करने को कहा।
शीतला मंदिर रोड पर एक कार वाशिंग सेंटर में नल से वाहन धोते देख आयुक्त विश्वकर्मा ने जल विभाग के प्रभारी अधिकारी को तत्काल नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार वाशिंग में अत्यधिक मात्रा में पानी का अपव्यय होता है, जिससे आमजन को परेशानी होती है। साथ ही सभी कार वाश सेंटरों का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
नंदई क्षेत्र एवं फ्लाईओवर के नीचे गंदगी पाए जाने पर आयुक्त ने तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कचरा डस्टबिन में रखकर स्वच्छता दीदी को दें, अन्यथा जुर्माना वसूला जाएगा। इस बाबत प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किया गया है।
आयुक्त ने कहा कि कचरा फैलाने, अतिक्रमण करने या सड़कों पर सामग्री फैलाने वालों को पहले समझाइश दी जाए, फिर भी नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर दिन फील्ड में जाकर कार्य की निगरानी सुनिश्चित करें और बिना अनुमति कोई कर्मचारी अवकाश पर न जाए।