शीतला मंदिर के पास बनेगा सामुदायिक भवन, महापौर ने किया भूमिपूजन

Share This :

राजनांदगांव। शहर के वार्ड क्रमांक 45 अंतर्गत कौरिनभाठा क्षेत्रवासियों को जल्द ही सामुदायिक भवन की सौगात मिलने वाली है। शुक्रवार को महापौर मधुसूदन यादव ने शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह कार्य अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 10 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने सड़क, नाली, मंच, उद्यान व सामुदायिक भवन जैसे निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसी कड़ी में कौरिनभाठा में यह सामुदायिक भवन तैयार किया जाएगा। भवन बन जाने से स्थानीय नागरिकों को विवाह, सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो रहा है। डॉ. रमन सिंह की अनुशंसा पर राजनांदगांव शहर में 63 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है, जिनका लाभ आने वाले समय में दिखेगा।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद प्रभारी सदस्य शैंकी बग्गा, राजा माखीजा, दिलेश्वर साहू, वार्ड पार्षद डुरेन्द्र साहू, पार्षद कमलेश बंधे, मनोहर यादव, सेवक उईके, सतीश साहू, समाजसेवी सुमित भाटिया, पूर्व पार्षद शरद सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद साहू, राजेश यादव, पंकज कुरंजेकर, जीवन चतुर्वेदी एवं रिद्धी सिद्धि कॉलोनी अध्यक्ष नरेश साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पूजन-अर्चन कर गैती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड की चंद्रिका उईके, खेम साहू, ढलेश वैष्णव, अरुण राव, संगीता मानिकपुरी, सुषमा दिवाकर, सरस्वती यादव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उप अभियंता अनूप पांडे सहित स्थानीय वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू होकर शीघ्र पूर्ण किए जाने की संभावना है।