राजनांदगांव। थाना बसंतपुर क्षेत्र के नंदई कुंआ चौक और जमातपारा इलाके में फिर से उपद्रव मचाने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। जमानत पर छूटे इन युवकों ने दोबारा लड़ाई-झगड़ा और हो-हल्लड़ शुरू कर दिया था। पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपियों में विनोद यादव पिता रामजीवन यादव (35), निवासी-कुंआ चौक नंदई, टाकेश्वर पाल पिता हरिपाल (23), निवासी-जमातपारा, मयंक धर्मी पिता हामेन्द्र धर्मी (20), निवासी-जमातपारा एवं युगल किशोर पिता स्व. बेदराम सागरवंशी (19), निवासी-जमातपारा शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई की रात 12.15 बजे प्रार्थी अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल से आवाना होटल जा रहा था। जमातपारा शुलभ शौचालय के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे और उसके दोस्त को बिना किसी वजह गाली-गलौच कर डंडों से मारपीट की। हमले में प्रार्थी की आंख और कंधे तथा उसके दोस्त की पीठ और पैर में चोटें आई थीं।
इस पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 316/25 धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने मुखबिर की सूचना पर टाकेश्वर, मयंक, युगल सहित तीन बालकों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया गया था। इसके बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, जमानत पर छूटने के बाद भी आरोपी बाज नहीं आए और दोबारा वाद-विवाद व मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, लेकिन बात नहीं मानी तो चारों को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान नंदई कुंआ चौक में हो-हल्लड़ कर रहे विनोद यादव को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, प्रधान आरक्षक किशोर यादव एवं टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जमानत पर छूटे युवक फिर करने लगे गुंडागर्दी, पुलिस ने दबोचा
