राजनांदगांव। शहर में दिनदहाड़े हुई चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू व मोटरसाइकिल को जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो आदतन अपराधी हैं, जबकि एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक है।
घटना 19 जुलाई को शाम करीब 4.30 बजे की हैए जब प्रार्थी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 24-डब्ल्यूएच 8539) से रेलवे स्टेशन से देवघर बाबाधाम जाने के लिए निकला था। नंदई चौक, राजू बिल्डिंग मटेरियल के पास तीन अज्ञात युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल (सीजी 08-एटी 5918) सामने खड़ी कर प्रार्थी को रोका। इनमें से एक युवक ने चाकू दिखाकर पैसे की मांग की। प्रार्थी ने डर से 100 दिए, लेकिन आरोपी नहीं माने और बाईं जांघ में चाकू मारकर 500 रूपये लूट लिए।
घटना के बाद घायल प्रार्थी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे आरोपियों की पहचान प्रदीप पटेल, घनश्याम जोशी और एक नाबालिग के रूप में हुई। शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 317/2025 धारा 126 (2), 309 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को मात्र तीन घंटे में पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल और धारदार चाकू जब्त किए गए। तीनों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल व बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
प्रदीप पटेल, निवासी सागरपारा थाना बसंतपुर, आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध थाना बसंतपुर में मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।
घनश्याम जोशी, निवासी गोलबाजार, थाना कोतवाली, के विरुद्ध थाना कोतवाली व घुमका में चोरी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हैं।
कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहूए उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सउनि मनमोहन साहू, प्रधान आरक्षक किशोर यादव, दीपक जायसवाल, आरक्षक कुश बघेल, जामिन्द्र वर्मा, आशीष मानिकपुरी और अतहर अली की सराहनीय भूमिका रही।
तीन घंटे में पकड़ाए लूट के आरोपी, चाकू की नोंक पर की थी लूट
