राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट और लूटपाट करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घटना 11 अप्रैल 2025 की है, जब प्रार्थी अपने तीन साथियों के साथ ग्राम बरगाही जा रहा था। इसी दौरान पुराना ढाबा के पास नीले रंग की कार में सवार पुरुषोत्तम साहू उर्फ जादू, नितिन साहू, राहुल सिंह, आदित्य और दादा ने रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। सभी को जबरन कार में बैठाकर एबीस फैक्ट्री के पास एक मकान में ले जाया गया, जहां रातभर बुरी तरह से पीटा गया।
प्रार्थी के पास से नकद 4000 रूपये लूट लिए गए और आरोपियों ने उसके परिजनों को डरा धमकाकर 20,000 रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मौका देखकर प्रार्थी और उसके साथी वहां से भाग निकले और मामले की रिपोर्ट थाना लालबाग में दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में 23 जुलाई को मुखबिर की सूचना और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपियों नितिन साहू (29 वर्ष) निवासी अनुपम नगर और राहुल सिंह राजपूत (34 वर्ष) निवासी मेरेगांव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं, अन्य तीन आरोपी पुरुषोत्तम साहू, आदित्य और दादा अब भी फरार हैं। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
पूरे मामले में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि शोभाराम बेरवंशी, आरक्षक राजकुमार बंजारा, कमल किशोर यादव और कमलेश सहारे की भूमिका सराहनीय रही।
अपहरण कर बंधक बनाकर डकैती करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
