राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस को ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। 1 जून 2025 से 24 जुलाई 2025 तक चलाए गए इस विशेष अभियान में जिले से गुमशुदा 77 महिलाएं, 79 पुरुष, 3 बालिकाएं और 1 बालक सहित कुल 160 गुमशुदा लोगों को सकुशल बरामद किया गया। वर्षों से लापता इन लोगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे घरों में लंबे समय बाद खुशियां लौट आईं।
अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में पहुंचकर पुलिस टीमों ने तलाश अभियान चलाया। तकनीकी सहायता और परिजनों से मिली सूचनाओं के आधार पर लापता लोगों को ट्रेस किया गया।
अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि रही वर्ष 2010 से गुम कु. वंदना (30 वर्ष), 2019 से लापता राजा यादव (24 वर्ष) और 2023 से गायब नंदकुंवर (24 वर्ष) जैसे पुराने मामलों को सुलझाना। परिजनों ने इनकी वापसी की उम्मीद तक छोड़ दी थी, लेकिन राजनांदगांव पुलिस की मेहनत रंग लाई।
पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य के आदेश और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में यह अभियान जिलेभर में संचालित हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डांगरगांव दिलीप सिसोदिया और जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस टीमों ने मोबाइल ट्रेसिंग, सोशल मीडिया, आधार-मतदाता डाटा व अन्य तकनीकी माध्यमों से लापता लोगों का पता लगाया। अभियान के तहत 4 गुमशुदा मध्यप्रदेश, 3 तेलंगाना और 4 महाराष्ट्र से बरामद किए गए।
लंबे समय बाद अपनों की वापसी से परिजनों की आंखें भर आईं। उन्होंने राजनांदगांव पुलिस का आभार जताया और अभियान को मानवता की मिसाल बताया।
राजनांदगांव पुलिस का यह प्रयास गुमशुदा व्यक्तियों की खोज में एक मील का पत्थर साबित हुआ है, जिसने सैकड़ों परिवारों को फिर से जोड़ा।
ऑपरेशन तलाश में राजनांदगांव पुलिस की बड़ी सफलता, 160 लापता लोगों को किया सकुशल बरामद
