राजनांदगांव। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट व झपटमारी की घटनाओं पर नियंत्रण और बाहरी तत्वों की पहचान के लिए राजनांदगांव पुलिस ने सृष्टि कॉलोनी अटल आवास बसंतपुर क्षेत्र में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 150 से अधिक घरों की गहन जांच की। मकान मालिकों, किरायेदारों, बाहरी मुसाफिरों और फेरीवालों की पहचान कर दस्तावेजों की भी जांच की गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में संचालित किया गया।
पुलिस ने मौके पर आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य पहचान दस्तावेजों की तस्दीक की। कई मकानों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और अवैध रूप से निवासरत लोगों की पूछताछ कर सत्यापन किया गया। इस दौरान गुंडा-बदमाश, निगरानीशुदा अपराधियों और उपद्रवी तत्वों की पहचान कर विशेष निगरानी की व्यवस्था भी बनाई गई।
अभियान में थाना कोतवाली के निरीक्षक रामेंद्र सिंह, थाना बसंतपुर के निरीक्षक एमन साहू, थाना लालबाग के निरीक्षक रमेश साहू, चिखली चौकी प्रभारी अरुण नामदेव, सुरगी चौकी प्रभारी शंकरगिरी गोस्वामी, तुमड़ीबोड़ प्रभारी दिलीप पटेल, सुकुलदैहान प्रभारी मनीष धु्रव, चिचोला प्रभारी कृष्णा पटेल सहित करीब 100 से अधिक अधिकारी और जवान शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम हेतु इस तरह की कॉम्बिंग गश्त, तलाशी अभियान और दस्तावेज जांच की प्रक्रिया अन्य संवेदनशील और संदिग्ध इलाकों में भी जारी रहेगी।
पुलिस का विशेष अभियान : अटल आवास बसंतपुर में 150 से अधिक घरों की हुई जांच, संदिग्धों की पहचान
