राजनांदगांव। जीवन कॉलोनी के पीछे शासकीय नाले की जमीन पर हो रहे अवैध नाली निर्माण को नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। निगम को जैसे ही इस अवैध निर्माण की सूचना मिली, तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और नाली को उखाड़ने की कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि नगर सीमा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर को सुव्यवस्थित और यातायात सुगम बनाने के लिए ऐसे अतिक्रमण हटाना जरूरी है।
आयुक्त ने बताया कि जीवन कॉलोनी के पीछे खसरा नंबर 279/2 के पास शासकीय नाले की भूमि पर अतिक्रमण कर नाली निर्माण किया जा रहा था, जिसे पहले ही प्रतिबंधित किया गया था। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से नाली को उखाड़ दिया।
उन्होंने तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और प्लाटिंग की जांच करें और संबंधितों को नोटिस जारी कर बाह्य विकास शुल्क जमा करने कहें। यदि अवैध प्लाटिंग का काम बंद नहीं किया गया, तो संबंधितों पर निगम अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
शासकीय नाले की जमीन पर बन रही नाली तोड़ी गई, नगर निगम की सख्त कार्रवाई
