पेंशनधारियों का सत्यापन नगर निगम सभागृह में जारी, अब तक 2067 हितग्राहियों ने कराया सत्यापन

Share This :

राजनांदगांव। सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन नगर निगम सभागृह में जारी है। अब तक कुल 2067 पेंशनधारियों ने सत्यापन करा लिया है, जबकि 8847 हितग्राहियों का सत्यापन अभी बाकी है।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन इस वर्ष बेनीफिशियरी वेरिफिकेशन एप के माध्यम से किया जा रहा है। यह कार्य एनड्रॉयड मोबाइल से संचालित एप पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले यह प्रक्रिया मैन्युअली होती थी, लेकिन अब तकनीकी अपग्रेडेशन के साथ आधार आधारित मोबाइल एप्लीकेशन से ही सत्यापन अनिवार्य किया गया है। इसके लिए नगर निगम सभागृह में शिविर लगाया गया है।
सत्यापन कार्य सभी कार्यदिवसों के साथ-साथ शनिवार और रविवार को भी दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। सत्यापन के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड और मोबाइल फोन साथ लाना अनिवार्य है।
श्री विश्वकर्मा ने निगम सीमा क्षेत्र के सभी पेंशनधारियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर सत्यापन कराएं ताकि पेंशन का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे। साथ ही उन्होंने वार्ड पार्षदों से भी आग्रह किया है कि वे अपने वार्ड के पेंशनधारियों को प्रेरित कर सत्यापन करवाने में सहयोग करें।