राजनांदगांव। सावन पर्व के तीसरे सोमवार डाक कांवड यात्रा मोहरा शिवनाथ नदी से जल लेकर बर्फानी धाम मां पाताल भैरवी मंदिर पहुंची। इसी क्रम में हिंदू जागरण मंच ने नंदई चौक, गंज चौक एवं मानव मंदिर चौक में फूल बरसा कर डाक कांवरियो के साथ अन्य कांवरियों का स्वागत अभिनंदन किया।
हिंदू जागरण मंच के द्वारा डाक कावड़िया के लिए रास्ते मे जल की व्यवस्था भी की गई थी।
डाक कांवड बर्फानी धाम पहुंचने पर राजेश मारू ने पुष्प से स्वागत कर फलाहारी की व्यवस्था की गई। आयोजनकर्ता शिवगण मां पाताल भैरवी बर्फानी धाम से राजेश मारू, श्री महाकाल मंदिर सिंघोला से पवन डागा, हिंदू जागरण मंच से सुशील लड्डा शामिल थे।
आज दूसरे सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, राज बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष विजय साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन सिटी बजाकर इस यात्रा को प्रारंभ किया एवं 4.8.25 को चौथे सोमवार को लोधेश्वर धाम ग्राम छिपा (मुसरा) मोहरा शिवनाथ नदी से जल लेकर जाएगी।
इस यात्रा मे जीवनदान सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल, प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय जंघेल, भारतभूषण वैष्णण, कोषाध्यक्ष अमर सिंह राजपूत, आनंद मुदंडा, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष अविनाश जैन, जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान, शहर अध्यक्ष रिषभ मल्ल, महेश्ववर जंघेल, यस साूहू, रितेश साहू, चंदन साहू, राहुल साहू, सत्यम ओझा, शिवम ओझा, बेटी चेष्टा जंघेल, मिताली वर्मा, पूर्व जंघेल, ग्राम भाटापारा उपसरपंच दीपक वैष्णव, अनुज, नितिन, दुर्गेश, दिव्यांश, कमलेश डड़सेना आदि उपस्थित थे।
धूमधाम से निकली तीसरी डाक कांवड यात्रा
