राजनांदगांव। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार रात शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर व एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान रात्रि 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक संचालित हुआ।
अभियान के दौरान जिले के थाना डोंगरगढ़, छुरिया, घुमका, डोंगरगांव, गैंदाटोला, बोरतलाव सहित चिखली, तुमड़ीबोड़, चिचोला, सुकुलदैहान पुलिस चौकी और यातायात पुलिस ने एमसीपी लगाकर वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 19,600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। साथ ही आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे। आमजन से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें, वाहन के वैध दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें एवं शराब पीकर वाहन न चलाएं।
रातभर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, 60 प्रकरणों में वसूले गए 19,600 रुपये जुर्माना
