राजनांदगांव। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में थाना बसंतपुर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मोहल्ले में उपद्रव करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे दो गिरफ्तारी वारंटियों को भी पकड़ा गया है।
मामला दिनांक 27 जुलाई 2025 का है, जब एक ऑटो चालक ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कलकत्ता बिरयानी सेंटर के पास सवारी भर रहा था, तभी लोधी बस का कंडक्टर पवन कुमार भट्ट मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने ऑटो चालक के गाल पर हाथ में रखे धारदार नुकीले चीज से हमला कर घायल कर दिया।
शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 327/2025 के तहत धारा 296, 351 (2), 115 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। आरोपी पवन कुमार भट्ट (26), निवासी-बड़े कुसमी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया था। लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने पुनः झगड़े की स्थिति निर्मित की।
उक्त जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पवन को पुनः गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में नंदई चौक में राह चलते लोगों के साथ हो-हल्लड़ कर रहे राहुल सोनकर (36), निवासी-सोनकरपारा, को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इसी प्रकार, लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों देवा सोनकर (30), निवासी-नंदई चौक एवं अक्षय निषाद, वार्ड क्रमांक 40 बसंतपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि मनमोहन साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र साहू, आरक्षक कुश बघेल और आशीष मानिकपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उपद्रव करने वालों पर पुलिस की सख्ती, दो आरोपी गिरफ्तार, दो वारंटी दबोचे गए
