मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय–सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। उस दौरान उन्होंने बच्चों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने दस्तावेज संकलन के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सभी बीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि दस्तावेज संकलन के साथ ही शिविर लगाने हेतु कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित करें, ताकि स्कूली बच्चों के जरूरी दस्तावेज स्कूल से ही प्राप्त हो सकें।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने शिक्षा विभाग में लंबित पेंशन प्रकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीईओ को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने गैर–संचारी रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सिकल सेल मरीजों की स्क्रीनिंग कर अधिक से अधिक मरीजों को सिकल सेल कार्ड से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। धान परिवहन में लगे हमालों के लंबित भुगतान पर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने श्रम अधिकारी को उक्त प्रकरण को लेबर कोर्ट के लगाने के निर्देश दिए, ताकि हमालों को मजदूरी मिल सकें।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आरईएस द्वारा समग्र शिक्षा अंतर्गत किए जा रहे है विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एनएच के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के साथ करने एवं शेष कार्यों को बारिश के पश्चात प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दोनों विभागों को कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में विभागीय योजनाओं के कमजोर प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई। वहीं समय–सीमा की बैठक में बिना सूचित किए अनुपस्थित सहायक संचालक मत्स्य को शोकाज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने पीएम मातृ वंदना योजना के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आश्रम छात्रावास के निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाड़ी, स्कूल एवं आश्रम छात्रावास में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वन विभाग को वनोपज संग्रहण एवं प्रोसेसिंग संबंधी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीएम विश्वकर्मा योजना में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम ध्रुव सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।