नवोदय प्रवेश परीक्षा, पंजीयन की तिथि 13 अगस्त तक बढ़ाई गई

Share This :

डोंगरगढ़। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि अब 29 जुलाई के बजाय 13 अगस्त 2025 कर दी गई है। तीन जिलों राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का एकमात्र नवोदय विद्यालय होने के कारण इस विद्यालय में इन तीनों जिलों के विद्यार्थियों को परीक्षा देने का अवसर मिलता है। परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने तीनों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों से अपील की है कि सरकारी के साथ.साथ निजी विद्यालयों के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत सभी बच्चों का पंजीयन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि अधिकतम बच्चे इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ती है।
प्राचार्य मंडल ने जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल समन्वयकों से भी आग्रह किया है कि जो छात्र अब तक पंजीयन से वंचित हैं, उनका पंजीयन 13 अगस्त तक अवश्य करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का युग है और ऐसे अवसर छात्रों में नई दृष्टि एवं आत्मविश्वास का विकास करते हैं। अतः जिले के सभी कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं को इस अवसर का लाभ दिलाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं।