बाल कैबिनेट गठन में बच्चों ने दिखाया लोकतांत्रिक जोश, लव कुमार बने शाला नायक

Share This :

राजनांदगांव। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिरचारीकला में बाल कैबिनेट गठन समारोह उत्साह और लोकतांत्रिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष अवसर पर बच्चों ने मतदान प्रक्रिया के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए शाला नायक (प्रधानमंत्री) पद के लिए लव कुमार को चुना।
इस अवसर पर ग्राम प्रमुख हृदयराम सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख हेमंत सलामे ने की। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सविता सलामे, शिक्षकगण संतोष निर्मलकर, देवेंद्र साहू एवं कमलेश देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रतिनिधियों का चयन किया।
जिसमें कक्षा 6वीं में कक्षा नायक अरुणा एवं उप नायक जितेंद्र कुमार, कक्षा 7वीं में कक्षा नायक गजेंद्र कुमार एवं उप नायक जयश्री एवं कक्षा 8वीं में कक्षा नायक तुलसी एवं उप नायक रणवीर शामिल है।
इसी क्रम में क्रीड़ा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, पर्यावरण मंत्री, संस्कृति मंत्री, मध्याह्न भोजन मंत्री सहित अन्य विभागों के लिए भी विद्यार्थियों द्वारा जिम्मेदार प्रतिनिधि निर्वाचित किए गए।
संस्था प्रमुख हेमंत सलामे ने नवचयनित बाल प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों की जानकारी दी और उन्हें निष्ठा, सहयोग एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। सभी शिक्षकों ने नव निर्वाचित बाल प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवेंद्र साहू ने प्रभावी ढंग से किया। यह आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक मूल्यों और सहभागिता की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।