वार्ड 35 और 36 में महापौर ने किया रोड-नाली निर्माण का भूमिपूजन, 20 लाख की लागत से होंगे कार्य

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के क्रम में लखोली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 एवं 36 में सीमेंट कांक्रीट रोड और नाली निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। दोनों वार्डों में 10-10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन महापौर मधुसूदन यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।
इस मौके पर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद डीलेश्वर साहू और वार्ड क्रमांक 36 की पार्षद चंद्रिका साहू सहित नगर निगम की महापौर परिषद के सदस्य सावन वर्मा, वर्षा सिन्हा, केवरा राय और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
महापौर यादव ने कहा कि शासन की अधोसंरचना मद से प्राप्त राशि से वार्डों में पार्षदों की अनुशंसा अनुसार प्राथमिकता तय कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गा चौक शीतला मंदिर के पास रोड और मुनाई पारा में नाली निर्माण तथा सेठी नगर में भी रोड और नाली निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे वार्डवासियों को राहत मिलेगी।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनकी अनुशंसा से हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया और साथ ही सांसद संतोष पांडेय द्वारा की गई अनुशंसा पर भी आभार जताया।
भूमिपूजन अवसर पर वार्डवासियों ने महापौर और अन्य अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नागरिकों में तुकाराम साहू, मांगन दास साहू, रश्मि साहू, मंजु गोसाईं, सतीश साहू, वना भिमटे आदि शामिल रहे। सहायक अभियंता गरिमा वर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद थे।