छुरिया। सेवा सहकारी समिति ब्राह्मणी चारभाठा में खाद की किल्लत को लेकर शनिवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से नाराज सैकड़ों किसान सोसाइटी पहुंच गए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध जताया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे समिति में ताला जड़कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ब्राह्मणी चारभाठा सोसाइटी के अंतर्गत 12 गांवों के लगभग 1800 किसानों को खाद वितरण किया जाना है। वर्तमान में धान की बोआई, बियासी और रोपाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, बावजूद इसके पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र सौंपते हुए शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
किसानों का कहना है कि अब तक समिति में केवल 3200 बोरी यूरिया का वितरण हुआ है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 8000 बोरियों का था। इसी प्रकार इफको खाद का वितरण भी इस वर्ष घटकर 182 टन पर सिमट गया है, जबकि पिछले वर्ष 312 टन खाद वितरित किया गया था। हालांकि डीएपी खाद का वितरण पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक हुआ है।
प्रभारी समिति प्रबंधक ने जानकारी दी कि 1800 किसानों में से लगभग 300 किसान अब भी खाद के इंतजार में हैं, जिन्हें अब तक एक भी बोरी खाद नहीं मिल पाई है। मोरकुटूम्ब के किसान गढूर कतलाम ने बताया कि उनके पास 12 एकड़ खेत है, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी बोरी खाद नहीं मिली है, जिससे इस बार फसल उत्पादन में भारी गिरावट की आशंका है।
किसानों ने जिलाधीश राजनांदगांव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं उपसंचालक कृषि को पत्र भेजकर शीघ्र खाद आपूर्ति की मांग की है।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष शिवा मिश्रा, छबिलाल यादव, मायाराम साहू, विश्वनाथ चंद्रवंशी, वासुदेव, अखलूराम, खिलावन साहू, मुकेश कुमार, जगन्नाथ, हरदेव कतलाम, सुरेश सोरी, चैन सिंह सोरी, भागुराम, ईश्वर, अकलू राम, तुलाराम, पतराम साहू, प्रकाश साहू, महेशराम, पतीराम, फत्तू राम, मनसु राम, लखन लाल, सुंदरलाल, कृपाराम, साहेब दास, पदमभूषण साहू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
खाद की कमी पर किसानों का फूटा गुस्सा, ब्राह्मणी चारभाठा सोसाइटी में किया हल्ला बोल
