सायबर अपराध रोकथाम के लिए पुलिस और बैंक मिलकर चलाएंगे जागरूकता अभियान

Share This :

राजनांदगांव। मिशन सायबर सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में शहर के विभिन्न बैंक प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में बढ़ते साइबर अपराधों पर रोकथाम, संदिग्ध लेन-देन की पहचान और पीड़ितों को त्वरित मदद उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
एसपी गर्ग ने बैंक मैनेजरों से कहा कि संदिग्ध ट्रांजेक्शन और म्यूल अकाउंट की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साइबर ठगी से प्रभावित ग्राहकों की राशि वापस दिलाने तथा खाते को फ्रीज-अनफ्रीज करने की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि बैंक व एटीएम में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। खाता खोलते समय मजबूत केवासी-ईकेवायसी और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पालन किया जाए, ताकि फर्जी खाते न खुल सकें।
इसके साथ ही बैंक परिसर में सुरक्षा गार्डों को सतर्क रहने और ग्राहकों को भी ठगी या उठाईगिरी से बचाने के लिए जागरूक करने को कहा गया। बैंक शाखाओं में साइबर जागरूकता से जुड़े बैनर और पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए गए।
एसपी ने कहा कि साइबर अपराध से पीड़ित ग्राहक यदि बैंक पहुंचे, तो बैंक अधिकारी उन्हें शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाएं। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 1930 और पोर्टल की जानकारी दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि ठगी से प्रभावित खातों को तुरंत फ्रीज किया जाए और संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराई जाए।
शहर स्तर पर हुई इस बैठक के साथ ही जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के बैंक मैनेजरों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, कोतवाली प्रभारी रामेंद्र सिंह, बसंतपुर प्रभारी एमन साहू, लालबाग प्रभारी राजेश साहू सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।