राजनांदगांव। थाना डोंगरगढ़, थाना लालबाग और पुलिस चौकी सुकुलदैहान पुलिस ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हाई स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को साइबर अपराध से बचाव और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान तीन स्कूलों के 260 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लिंक, फेक प्रोफाइल, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग और फर्जी अकाउंट से कैसे बचा जाए। बच्चों को समझाया गया कि पासवर्ड किसी से साझा न करें, सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिम्ेस्ट स्वीकार करने से पहले जांच अवश्य करें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 नंबर या पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
साथ ही, विद्यार्थियों को नशे की बुरी लत और उसके जीवन पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। बच्चों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहकर पढ़ाई और खेलकूद में आगे बढ़ें।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। मौके पर थाना डोंगरगढ़ से उनि नरेश बंजारे, थाना लालबाग से उनि ईशा ओगरे, पुलिस चौकी सुकुलदैहान से दीपचंद वर्मा, महिला आरक्षक हिना चंद्राकर और पेमिन, महिला बाल विकास राजनांदगांव की जेंडर विशेषज्ञ नीलम साहू, जिला मिशन समन्वयक किशोर माहेश्वरी, संबंधित स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकगण मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा और नशे से बचने का दिया संदेश
